पीजीआई ठंडा अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश में विकलांग कोटा उपलब्ध न होना और स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा से कई दिनों तक बुरा व्यवहार करने हेतु प्रार्थना पत्र 🙏

edit

आदरणीय सर मेरा नाम प्रदीप कुमार so/ राजाराम है। मेरे पिता जी जो मानसिक बीमारी से ग्रस्त है मै प्रदीप कुमार 50% एक पैर से चलने में सक्षम नहीं हु । मै हर सप्ताह मानसिक बीमार पिता को ऑटो से लेकर उन्हें टांडा अम्बेडकर नगर पीजीआई जाता हु, वहां मुझे कोई आरक्षित लाइन नहीं उपलब्ध कराई जाती है धक्का मुक्की होने के कारण मै गिर जाता हूं। मुझे कई बार चोटे भी आई है मै पीजीआई टांडा अम्बेडकर नगर के माननीय डॉक्टर और अस्सिटेंट व सभी कर्मचारियों से निवेदन भी करता हूं,लेकिन आज दो महीने से पिता जी की दवा चल रही मुझे किसी ने आश्वासन भी नहीं दिया । मै प्रदीप हर कर्मचारी डॉक्टर व फौजी भाइयों से मुझे कोई मदद नहीं मिलती।

अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है पीजीआई टांडा अम्बेडकर नगर में विकलांगो को आरक्षित काउंटर की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए 2409:40E3:3019:7B56:84CA:6BFF:FEE2:7A26 (talk) 13:11, 5 November 2024 (UTC)Reply