श्री सुघर सिंह सेवा संस्थान

श्री सुघर सिंह यादव भारत देश की पवित्र भूमि उत्तर प्रदेश राज्य के फिरोजाबाद जिले से संबंधित गांव अलहदादपुर के एक लगनशील व जुझारू समाज सेवी व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने जीवन का समस्त समय समाज सेवा व विकास के क्षेत्र में न्योछावर किया। तथा 17 जुलाई 2019 को एक लंबी बीमारी के चलते वह पंचतत्व में विलीन हो गये। नैतिक शिक्षा के प्रति उनके रूझानों को आगे ले जाने के उद्देश्यों को केंद्र में रखते हुए उनके अग्रज पुत्र श्री मनोज कुमार यादव जी ने श्री सुघर सिंह सेवा संस्थान की स्थापना 2020 में की। संस्था का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पिछडे व गरीब तबकों के बच्चों तक निशुल्क शिक्षा व नैतिक मूल्यों को पहुंचा कर भारत की इस युवा पीढी को काबिल बनाना है जो भविष्य में देश को ईमानदारी पूर्वक आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान अदा करें

स्थापना: 2020

संस्थापक: मनोज कुमार यादव

मुख्यालय : अलहदादपुर फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)